Sunday, 2 April 2023

कोई अपना नहीं......

वक्त और हालात जब बदलते है तब हर इंसान बदल जाते है,
आज के अपने कल ख्वाब में भी ना नजर आते है,
मानने को किसी को अपना मानना आसान है,
बात जब निभाने की आती है हम लोगो को गैर नजर आते है,
यही हकीकत है जानते है हम फिर भी क्यों सबको अपना मान जाते है,
बात जब होंगी उनके अपनो की हम उनसे कोसो दूर नजर आते है,
क्योंकि नाम नही है सिर्फ एहसास है जो लोगो को नही समझ आते है,...........................