कर्ण प्रिय शब्दो पे यकीन ना करे वो सिर्फ शब्द है जो सिर्फ कहने के लिए कहे जाते है, अर्थ जानने निकलेंगे तो सब भावविहीन, विश्वास करने निकलेंगे तो सब काल्पनिक , खुद को निर्भर कर दिया तो वजूद विहीन, बिना नीवं के मकान जैसे खुद को पाएंगे .....