Friday, 30 June 2023

समर्पण और प्रेम

प्रेम में समर्पण का महत्व तो सभी बताते है ,

पर क्या खुद को उस समर्पण में ढाल पाते है,

जितना आप लोगो के लिए खुद को मिटाते जाओगे,

दूसरा आपको उतना ही आजमाता जाएगा,

आप मिट भी जाओगे तो मजाक ही बनाए जाओगे,

वक्त के साथ लोग बदल जायेंगे और आप सिर्फ एक तमाशा बन के रह जाएंगे,


Saturday, 17 June 2023

पूर्ण सत्य

 जिंदगी के सिरे ढूंढिए वक्त तो फिसल रहा है,

धीरे धीरे ही सही जिंदगी जा रही है मौत के करीब,

समेटिए खुद को दूसरों का आसरा छोड़िए,

सच सिर्फ इतना ही है हर एक रिश्ता किसी वजह और जरूरत से ही जुड़ा होता है,

मौत आने तक सब अपने ही लगते है मौत के बाद इंसान अकेले ही लकड़ी की चिता पे पड़ा होता है,

राख बन जाने तक रुकने वाले भी सोचते है समय खराब हो रहा है,

वो अंतिम संस्कार तेहरवी तक चलने वाले क्रियाकर्म को भी ढोंग और ढकोसला बताता है,

अरे जाने वाला गया अब भला कौन किसको याद आता है,

जिंदा रहते ही कहा याद करते है लोग हाल चाल पूछ के कोई एक आद ही औपचारिकता निभाता है,

रिश्ते और रिश्ते , रिश्तों के बाजार में रिश्तो की लेन देन में, रिश्तों के बोझ को निभाने वाला ही निभा पाता है ,

खैर छोड़िए जिंदगी है तब तक जिए खुद से खुद तक कोई याद करे तो ठीक कोई साथ चले तो ठीक ना भी चले तो भी ठीक ,कोई अपना माने तो ठीक ना भी माने तो भी ठीक ,दोस्त माने तो ठीक दुश्मन माने तो भी ठीक ,राम राम कहे और मस्त रहे दुनिया में कोई किसी का है ही नही इस यथार्थ के साथ जीवन का सफर तय कर मौत के अंतिम पडाव तक ...............................................................

Monday, 5 June 2023

भरम

 सब के पास चंद अपने है ,

मेरे पास भरम है,

हाथो की लकीरों में खोट है

या मैं ही गलत हूं रिश्ते निभाने में,

लोग सिर्फ आजमाते है मुझे अपनाते नही है,

लोगो को अपना समझने से वो अपने बन जाते नही है,..............

रेत के रिश्ते

 सबको अपना मान के जो हम चल रहे है,

हमेशा से गलत हम ही है जो अपनो को अपना समझ रहे है,

कोई क्यू समझे हमे सही हम तो उनमें से है जो सबको अखर रहे है,

हाथो में रेत ही रेत है हम और भर रहे है........................