Tuesday, 31 October 2023

Always stay alone

 खुद ही गिरना है ,

खुद ही सम्भलना है,

रास्ते पथरीले हो या रेतीले,  

जीवन मे बस अकेले ही चलना है,

होते होंगी दुनिया के साथ अपनों की भीड़

यहाँ अपनों से ठगे बैठे है खुद ही उबरना है,

हाथों की लकीरें कुछ ऐसी है हाथ मे,

करो सबका पर कोई ना होगा साथ मे,

हाथों को थामने को दूसरा हाथ सिर्फ अपना है,

खुद ही गिरना है ,

खुद ही सम्भलना है,

जीवन मे बस अकेले ही चलना है ........................

No comments: