कुछ बेचेनी है जो समझ नहीं आती ,
कश्मकश सी हर वक़्त छाई है,
मुझे पता नहीं मेरा मुक्कदर,
किस मोड़ पे खड़े है हम ,
आंखों मे सिर्फ परछाई है,
कुछ सहमे कुछ डरे ,
टेढ़ी मेढी हाथों की लकीरो मे उलझें पड़े,
पता नहीं मेरी किस्मत मुझे कहां छोड़ आई है,
कुछ बेचेनी है जो समझ नहीं आती ,
कश्मकश सी हर वक़्त छाई है,
मुझे पता नहीं मेरा मुक्कदर,
किस मोड़ पे खड़े है हम ,
आंखों मे सिर्फ परछाई है,
कुछ सहमे कुछ डरे ,
टेढ़ी मेढी हाथों की लकीरो मे उलझें पड़े,
पता नहीं मेरी किस्मत मुझे कहां छोड़ आई है,
जीवन मे रंग नहीं है फिर भी होली है,
हम किसी के संग नहीं है फिर भी होली है,
रिश्तों मे अब समर्पण नहीं है फिर भी होली है,
रंगों मे रंग जाने का अब मन नहीं है फिर भी होली है,
फरेबी सी दुनिया मे सच्चा रंग नहीं है फिर भी होली है,
आजकल के अपनो मे अपनो के लिए वक़्त नहीं है फिर भी होली है,
हाथों मे गुलाल है और मन मे कटार है फिर भी होली है,
तमाम उलझने है जलती मन मैं मन की होली है,फिर भी होली है,
चलो होली कल भी थी आज भी है बस होली तो होली है
क्या जला आये होलिका मे सब तो राख है फिर भी होली है,
तू वजह कब बन गया मेरे जीने की पता ही ना चला ,
एक अजनबी अनजान शक्श मुझे इतना प्यारा भी होगा,
जिसपे बेफिक्र हो के मैं यकीन करती हूँ,
जो मुझे बात बे बात ढेरो मुस्कुराहट तोहफे मे देता है,
जिसने मुझे बदल के रख दिया मेरी रात को दिन बना दिया,
मेरी उदासियां जाने कहां दफना दी,
मैं तो चुप गुमशुम सी जी रही थी जिंदगी ,
उसने मुझे खुद से खुद मे मिला दिया,
वो एक बड़ा जादुगर ही है जो आज मेरी आदत बन गया,
अब डर लगता है कहीं ये हाथ ना छूट जाए,
इसके जाने से मेरा ख्वाब ना मेरी आँखों से रूठ ना जाए,
फिर मैं गुमशुम हो जाऊ और हंसना क्या मुस्कुरा भी ना पाऊं,
कहां से लाये हो तुम इतना प्यार निश्चल, निर्मल, निर्विकार,
तेरे लीजिये मुझे हर मुश्किलें स्वीकार...................................
न्