Wednesday, 30 August 2023

कांच

 कांच के चमचमाते से टुकड़े हीरे नही बन सकते,

ठीक वैसे ही जैसे दूसरो के लिए बनाई हुई बातें खुद पे लागू नहीं कर सकते,

बड़ी ही अच्छी लगती है कुछ बातें पर सिर्फ बातों में ही क्योंकि वो होती भी सिर्फ बातें ही है,

जब वही बातें उसी इंसान पे परखने लगो तो चुभने लगती है,

सच्चाई तब तक सच्ची लगती है जब तक दूसरी तरफ से छिपी रहे और एकतरफा हो,

खुद पे बात आती है तो सच्चाई के मायने ही बदल जाते है...........


Monday, 28 August 2023

मन के पंख

कितनी काल्पनिक और झूठ सी ये जादुई कहानियों की दुनिया ,वास्तविकता से कोसो दूर सबकी किस्मत जादू से बदलती हुई एक पल में चमत्कार ,और बच्चो को सुनाई जाने वाली परियो की कहानियां ना किसी ने आजतक इन परियों को देखा होगा ना ही किसी को कभी जादू जैसे चीज का ज्ञान मिला होगा , जीवन के सुहावने लुभावने मनमोहक सपनो सी ये दुनिया सच में किसी के साथ कभी कोई जादू नहीं होता है या यूं कहे जादू नाम की कोई चीज ही नहीं होती .................................