Monday, 28 August 2023

मन के पंख

कितनी काल्पनिक और झूठ सी ये जादुई कहानियों की दुनिया ,वास्तविकता से कोसो दूर सबकी किस्मत जादू से बदलती हुई एक पल में चमत्कार ,और बच्चो को सुनाई जाने वाली परियो की कहानियां ना किसी ने आजतक इन परियों को देखा होगा ना ही किसी को कभी जादू जैसे चीज का ज्ञान मिला होगा , जीवन के सुहावने लुभावने मनमोहक सपनो सी ये दुनिया सच में किसी के साथ कभी कोई जादू नहीं होता है या यूं कहे जादू नाम की कोई चीज ही नहीं होती .................................




No comments: