Saturday, 26 November 2011

इंसान

अमीर और  अमीर , और  अमीर होता ही गया |

 गरीब अपनी गरीबी का  बोझ  ढोता  ही गया  |

 बढता रहा यह बोझ ज्यों ज्यों ज़िन्दगी बढ़ी | 

बढती रही कशमकश ज़माने के साथ आने की|

 बदलते वक़्त से कदमो के तालमेल बैठाने की |

 पर परवाह भी थी उसे अपने आप  से नज़र मिलाने की | 

रिश्ते , नाते ,शर्म और ईमान  बिक गये | 

अमीर बनने के खातिर कितने इंसान बिक गये |

 जो बिक न सका दुनिया के इस बाज़ार में,

 ऐसे  इंसान के अपने ही घर , मकान बिक गये 



नन्हा सा बीज

मैं नन्हा सा बीज, इस स्थुल जगत से घबराया


तब धरती माँ ने अपने प्यार भरे गोद में सुलाया

एक दिन हवा के झोंके ने मुझे पुकारा


पर उस ममतामई गोद को छोड़ने में मैं हिचकिचाया


फिर बारिश की की बूंद ने छींटे मार कर मुझे जगाया


पर फिर भी मैं वहीँ पड़ा रहा अलसाया


सुरज की किरणों ने मुझे ललकारा


गुस्से से आवाज़ देकर पुकारा


धीरे धीरे तब मैं ऊपर आया



अपनी जड़ों को धरती में हीं जमाया

बीज से अब मैं पौधे के रूप में आया|




अब हमे चाहिए आपका थोरा सा प्यारा |

थोरा सा ख्याल , थोरी सी देखभाल 

जिससे हम भी बड़े हो सके | 

पोधे से हो सके एक वृक्ष तैयार |

जो आपको कल देगा शीतल छाया 
,
स्वछ हवा और गर्मी में ठण्ड का साया |


Friday, 25 November 2011

नन्ही चिड़िया क्या कहती हैं





मेरी हैं क्या भूल उस ईश्वर की रचना मैं भी ,

जिसने तुमको मानव का जन्म  दिया,

 तुमको क्या हक हैं मुझसे मेरी ज़िन्दगी लेने का,

हमारा घर भी झीना हमसे,

 दिया मौत का धुआं हमको ,

क्यों ऐसा कर रहे हो तुम ए इंसान ,

क्या ऐसा कर के तुम जी पाओगे,

क्या बिना पेड़ो के इस प्रदूषित हवा,

मैं तुम सांस ले पाओगे ,

फिर क्यों कर रहे हो खुद से खिलवाड़ क्या हैं

 तुम्हारे पास मेरे सवालों का जवाब,

मैं तो बस एक नन्ही चिड़िया हूँ जनाब,

नन्ही चिड़िया