Monday, 29 July 2019

जीवन मर्म

कविता क्या चंद शब्दो का हेर फेर हैं,
जीवन क्या धूप छावं का तालमेल हैं,
सुख दुख क्या बदलते वक़्त का एक खेल हैं,
कुछ हकीकत ,कुछ फ़साना सबका अपना अपना अफसाना,
बड़ा अनूठा बड़ा ही अद्भुत जीवन मर्म को जान पाना,
हो कुछ भी सबने माना है जीवन एक अनमोल खजाना,
 हाथ पसारे आते हैं सब हाथ पसारे सब को जाना .......

मनोदशा

मन से मन की बात को समझे नही यूँ अनकही ,
मन से मन के रास्ते है माना है उनके घर नही,
ताल्लुक अल्फाजो के मोहताज हरगिज है नही,
भ्रम समझते है जो इनको उनने कुछ समझा नही

Thursday, 25 July 2019

ऐ जिंदगी तुझे तो हम जी ही लेंगे ,
तुझे पाने पे तो रोते हुए आये थे हम पर इतना वादा है विदा होने पे तुझे हँसते हुए ही मिलेंगे,
तू ख़ुशी के पल दे या बेबसी के,
तू ख्वाहिशें दे या बेकसी दे,
तू जर्रा नवाज बन या नजरअंदाज कर,
तुझको अपने हौसलों की ताकत हम भी दिखा ही देंगे,
तू मौत से डरा मत मुझे जरा जी ले उससे भी जिंदादिली से ही मिलेंगे,
बस इतनी दुआ है कि मेरे जाने के बाद कोई ना रोये,
मुझको याद करके खुश हो मेरे अपने ,अपनी आँखे ना भिगोये,
जितनी शिद्दत से तुझे स्वीकारा है उतनी ही शिद्दत से तुझे अलविदा हम कहेंगे.........................

Wednesday, 24 July 2019

जी करता नीले नीले अम्बर की चादर ओढ़ लूँ,
दूर कही गगन से अपना नाता जोड़ लूँ,
उड़ जाऊं काले काले बादल बन के चहु ओर,
जा के बरसु बन के घटा सावन की घनघोर,
इंद्रधनुष के रंग चुरा लू हो जाऊं सतरंग,
शीतल मदमस्त पवन सी घुमू जैसे नाचे मोर,
बिजली जैसी कढ़ कढ़ कड़कू करू शोर ही शोर,.....…....................

Tuesday, 23 July 2019

भारत माँ की इस भूमि पे यूँ आज़ाद से लाल हुए ,
गर्भित है मन , पुलकित है मन , कैसे अपने इतिहास हुए,
निज स्वार्थ नही , सिर्फ राष्ट्र प्रेम की वेदी पे यूँ आप कुर्बान हुए,
आज के वर्तमान में लोग अपनी माँ को खून नही देते,
आप भारत माँ पे जान को हार दिए,
इस धरा के भूषण को ये पावन धरा भूल नही सकती,
अभिनन्दन आपका कोटिशः आप आज भी आज़ाद है
धरा, गगन ,पाताल, वायु ,जल कहाँ कैद हुआ करते है

महान देशप्रेमी वीर बलिदानी को आज उनके जन्मदिवस पे कोटि कोटि नमन ,जय हिंद ,जय भारत भूमि

Thursday, 18 July 2019

खुद को अब तुम चट्टान बना लो,
ना तोड़ पाये कोई ऐसी ईमारत बना लो,

आँसु दबे रहे आँखों में वो ही अच्छा है,
कुछ किसी से न कहे वो ही अच्छा है,
बेगानी सी दुनिया है ,बेआबरू होने से अपनी हद मे ही रहे वो ही अच्छा है,
कोई ना समझेंगे यहां किसी के मन का दर्द ,          दर्द आँखों से ना बहे वो ही अच्छा है.........

नंदियो की मौज सा मुझे अब खामोश बहना है,
कुछ नही कहना ,कुछ नही कहना बस अब चुप ही रहना है,
जाना है शून्य की गहराई मे जाननी है अपने ही मन की थाह,
खुद की उथल पुथल मे अपने मन की सुनना है,
कुछ नही कहना, कुछ नही कहना बस अब चुप ही रहना है,
जो पीछे छूट रहा सा रहा है उस लम्हे को हाथ बढ़ा के थामने का जिक्र क्या करे,
मेरे हाथ पसीजे है जिनमे सिर्फ पसीना ही पसीना है,
काई सी जम रही है मेरे उन विचारों पे जिनने समझा था कभी हर एक शख्स एक नगीना है,
मगर कहाँ कोहिनूर यूँ ही मिलना है,
कुछ नही कहना, कुछ नही कहना बस अब चुप ही रहना है..............






नंदियो की लहरें उथल पुथल हुई जा रही है,
ना जाने कौन सी बेचैनी है फिर भी बहे जा रही है,
कुछ कहना तो चाहती है पर सहे जा रही है,
तूफ़ान सा लायेगी इसकी ये ख़ामोशी जो घूट घूट ये पीयें जा रही है...........................
अपनी परछाई ही कहाँ साथ साथ चलती है,
तन्हाई के अंधेरो मे साथ छोड़ जाती है,
और किसी का फिर ऐतबार कैसा ??
कब साथ चलते चलते राह मोड़ ले,
आपके साये कि तरह आपका साथ छोड़ दे.........

Monday, 15 July 2019

जिंदगी तू बार बार मुझे सताने क्यों चली आती है,
जब भी मैं खुद को समेट के खड़े होती हूं तू टांग अड़ाने क्यों चली आती है,
माना मेरी ख़ुशी तुझसे देखीं नही जाती ,
तो तू गम मे भी मेरी खिल्ली उड़ाने क्यों चली आती है,
लेन देन का खेल बंद कर दे अपना तुझसे मुझे कुछ नही चाहिए ,
जो तूने दे दिया वो संभाल नही पायी मै आज तक ,
तुझसे इससे ज्यादा उम्मीद नही मेरी,
जा पीछा छोड़ मेरा मुझे छोड़ दे मेरे हाल पे क्यों बार बार तू झूठी हँसी हंसा के रुलाने चली आती है,
जा ले जा अपनी सांसे भी अपनी धड़कन भी शांत रहने दे मुझे शोर सुनाने क्यों चली आती है,
जिंदगी तू बार बार मुझे सताने क्यों चली आती है,
मुझे तू समझ बैठी क्या है??
 तू जो दे रही मे चुप करके सब स्वीकार करू,
 क्यों करू नही चाहिए तुझसे कुछ भी ले जा मुझे मुझ मे रहने दे तू जा,
जा मै क्यों न तेरा प्रतिकार करू,
जिंदगी तू बार बार मुझे सताने क्यों चली आती है ...............

Thursday, 4 July 2019

अपने सिद्धांतों और उसूलों की दीवार इतनी ऊँची खड़ी किये है हम डर लगता है कही दीवार गिरा दूँ तो मैं भी ना दरक जाऊं, गिरने का डर नही पर गिर के शायद कभी संभल ही न पाऊँ, यकीन खुद पे करने में भी डर लगता है कभी कभी हर विश्वास पे अविश्वास मिला ,