जी करता नीले नीले अम्बर की चादर ओढ़ लूँ,
दूर कही गगन से अपना नाता जोड़ लूँ,
उड़ जाऊं काले काले बादल बन के चहु ओर,
जा के बरसु बन के घटा सावन की घनघोर,
इंद्रधनुष के रंग चुरा लू हो जाऊं सतरंग,
शीतल मदमस्त पवन सी घुमू जैसे नाचे मोर,
बिजली जैसी कढ़ कढ़ कड़कू करू शोर ही शोर,.....…....................
No comments:
Post a Comment