चलता विरता जीव निकल गए प्राण बचे बस यादों के अवशेष ,
काश पता होती ये बात सबको की किसको कितना जीना हैं,
साथ छोड़ के हाथ निकल जाता है हर लम्हा,
कह नही सकते तेरा जाना कर गया कितना तन्हा,
सब कुछ तो हैं वही,वही दिन और वही है रात,
बस तू साथ नही रह गया,रह गयी साथ तुम्हारी बात,
यादों के इस जहाज का अब डूबना मुश्किल है,
मृत्यु अटल सत्य है पर स्वीकारना मुश्किल है,
यादें इतनी है कि खुद को उबारना मुश्किल हैं,
कुछ लोग दुनिया के लिए मामूली हो सकते हैं,
पर किसी के लिए वो पूरी दुनिया होते हैं....................