पता नहीं कितनी कसौटीयां और कितने इम्तिहान है ,
जीवन जीवन सा है या कोई युद्ध है संग्राम है,
ये तो सच है कि भगवान झटके देते है कभी कभी अनगिनत,
कभी सपने शुरू होने के पहले ही खत्म हो जाते है,
कभी मुस्कुराते हुए चेहरे पल भर मे आंसुओं कि बाढ़ मे बदल जाते है,
कभी कभी अपने अपनो से इतनी दूर निकल जाते है जहां ना आवाज जाती है ,ना ख़ामोशी
ये जनम वो जनम ,अच्छे कर्म बुरे कर्म ,
हाथों कि लकीरें, माथे कि लकीरें,
मेरी तक़दीर ,तेरी तकदीर,
किसने देखा है आने वाला कल ,
पर क्या ये वक़्त जो थम गया बरसो से सिर्फ अपने लिए ,
ऐसा कौन सा जनम था वो जहां के कर्ज यहां तक चलें आए,
इस जनम का तो याद नहीं ऐसा कौन सा कर्म था वो जिसकी सजा आज तक पूरी ना हुई ,
सोच और समझ से परे हम ने किया क्या जो हमसे रास्ते ही छूट गए,
अपने जो नाम के ही अपने थे उनके भी गर्दिश मे हाथ ही छूट गए,
लोग समझते है हम ज़िंदा है आज तक कुछ मौत ऐसी भी होती है जिनमें साँसे नहीं जाती ,
ये वो मौत है जिसमें शरीर ख़ाक नहीं होता चिता पे नहीं सोता ,
मरने वाले को तो फिर भी सुकून मिल गया होता है ये तो वो मौत है जहां इंसान जिंदा ही मर गया होता है,
रिश्तों के तमाशे मे भावनांए दफ्न हो गई,
ऊधेर बुन और कसमकश मे जीवन अपना अस्तित्व खो गई
जिंदगी तु मुझे हर बारी क्यूँ आजमाने चली आती है,
जब भी जीने की कोशिश करती हूँ तू सताने चली आती है,
छोड़ दे ना अकेला मुझे क्यूँ हर बारी एक नया ख्वाब दिखाने चली आती है,
दुनिया के छलावे से जब भी खुद को समेट के खड़ा करती हूँ तू मुझे फिर उलझाने चली आती है,
साँसे है चल रही है वक़्त है गुजर रहा है क्यूँ हर बारी तू अपनेपन का स्वांग रचाने चली आती है,
चुपचाप ही तो हूँ किसी का क्या लेती क्यूँ हर बारी तू मुझे भूला हुआ सब याद कराने चली आती है,
अब मुस्कुराने की हिम्मत भी ना होती मेरी क्यूँ की तू हर बारी आंसुओं कि चादर मुझे तोहफे मे देने चली आती है ........................................................
कुछ बेचेनी है जो समझ नहीं आती ,
कश्मकश सी हर वक़्त छाई है,
मुझे पता नहीं मेरा मुक्कदर,
किस मोड़ पे खड़े है हम ,
आंखों मे सिर्फ परछाई है,
कुछ सहमे कुछ डरे ,
टेढ़ी मेढी हाथों की लकीरो मे उलझें पड़े,
पता नहीं मेरी किस्मत मुझे कहां छोड़ आई है,
जीवन मे रंग नहीं है फिर भी होली है,
हम किसी के संग नहीं है फिर भी होली है,
रिश्तों मे अब समर्पण नहीं है फिर भी होली है,
रंगों मे रंग जाने का अब मन नहीं है फिर भी होली है,
फरेबी सी दुनिया मे सच्चा रंग नहीं है फिर भी होली है,
आजकल के अपनो मे अपनो के लिए वक़्त नहीं है फिर भी होली है,
हाथों मे गुलाल है और मन मे कटार है फिर भी होली है,
तमाम उलझने है जलती मन मैं मन की होली है,फिर भी होली है,
चलो होली कल भी थी आज भी है बस होली तो होली है
क्या जला आये होलिका मे सब तो राख है फिर भी होली है,
तू वजह कब बन गया मेरे जीने की पता ही ना चला ,
एक अजनबी अनजान शक्श मुझे इतना प्यारा भी होगा,
जिसपे बेफिक्र हो के मैं यकीन करती हूँ,
जो मुझे बात बे बात ढेरो मुस्कुराहट तोहफे मे देता है,
जिसने मुझे बदल के रख दिया मेरी रात को दिन बना दिया,
मेरी उदासियां जाने कहां दफना दी,
मैं तो चुप गुमशुम सी जी रही थी जिंदगी ,
उसने मुझे खुद से खुद मे मिला दिया,
वो एक बड़ा जादुगर ही है जो आज मेरी आदत बन गया,
अब डर लगता है कहीं ये हाथ ना छूट जाए,
इसके जाने से मेरा ख्वाब ना मेरी आँखों से रूठ ना जाए,
फिर मैं गुमशुम हो जाऊ और हंसना क्या मुस्कुरा भी ना पाऊं,
कहां से लाये हो तुम इतना प्यार निश्चल, निर्मल, निर्विकार,
तेरे लीजिये मुझे हर मुश्किलें स्वीकार...................................
न्
जीवन एक रणभूमि है हुंकार करो और बड़े चलो,
खुद को ही खुद से जीतो,
खुद के प्रहार लोगो के वार सब सहते रहो और लड़ते चलो कभी खुद से ,कभी दूसरों से जब उचित जान प्रतिकार करो,
खुद ही तुम खुद को समझो हर हार जीत सहर्ष स्वीकार करो
जीवन के रण मे तुम घायल हो या मर जाओ हर घाव से रिस्ते खून का स्राव मे आनंद भरो,
तुम कभी ना विचलित हो जीवन पथ पर,
हर घाव सहर्ष स्वीकार करो,
जख्म को हरा ही रहने दो हर दर्द में तुम आंनद भरो,
पथ के कांटे पथ के कंकर खुद ही ढूंढो खुद पाँव धरो,
जीवन मे सब एकल ही है ये बात सहर्ष स्वीकार करो,
जीवन एक रणभूमि है हुंकार करो और बड़े चलो...................................................
हर एक शख्स जो हमसे रुबरु हुआ वो कुछ ना कुछ हासिल ही करने आए, हम बेमतलब सबको अपना मान बैठे , हमें हमेशा एक फरेब एक टीस ना मिटने वाला दर्द ही हासिल हुआ ,ना बदल पाए हम खुद को फिर भी एक बचपना जो हमने बड़े होने तक ना छोड़ा, ना जाने मरने के बाद ही छूटेगा ये अब तब तक और कितने दर्द हासिल होंगे, मन से सोचने का काम कब बंद होगा ,कब हम खुद से खुद मे शामिल होंगे.................................................................................
उम्र भर के लिए कुछ भी नहीं जो आज है वो कल नहीं होगा वक़्त है बदल जाएगा, और बदलता वक़्त ले जाएगा अपने साथ आपका सब कुछ, कुछ झूठी मुस्कान कुछ सच्ची हकीकत, कुछ तस्वीर सा आईना, कुछ गहरी कुछ उथली बातें, कुछ परछाइयां ,
........................................
क्यूँ कभी कभी ऐसा लगता है जैसे हमारे इर्द गिर्द एक बड़ा सा पिंजरा हो और हमने उसमें खुद को कैद कर रखो अपनी स्वेच्छा से अपने हालातो के चलते ,कभी मन मे आता है ये सारे दायरे हम तोड़ दे खुद को स्वतन्त्र छोड़ दे ,तोड़ दे ये पिंजरा रिहा हो जाए , पर क्यूँ नहीं कर पाते हम ऐसा क्यूँ नहीं तोड़ पाते अपनी सोच के दायरे , क्यूँ नहीं आसमानो तक अपनी आवाज़ नहीं पहुंचा पाते ,क्यूँ घुटन के बाद भी कम हवा मे सांस लेते है ,
इस तिलिस्मी दुनिया मे लोग वफादार नहीं मिलते,
मन कि बात कह सके वो राजदार नहीं मिलते,
मिलता है सब कुछ यहां के बाजारो मे मगर जो बिक ना सके वैसे ईमानदार नहीं मिलते,
बड़ा आसान लगता है अपना मान लेना मगर जो अपना बन सके वैसे किरदार नहीं मिलते,
दिए कि लो मे रोशन है आज भी कई घर कि सबके यहां रोशनदान नहीं मिलते,
बात की बात थी ,
बातों में बात थी,
बातों ही बातों मे बात बीत गई,
बातों की कहानी बनी,
बातों का बतंगड बना ,
इन्ही बातों बातों मे दिन और रात बीत गई .........
बहुत दिन बीते मेरी खुद से कोई ना बात हुई,
मिलते है बाहरी दुनिया से खुद से पर मुलाकात ना हुई,
कई बार उमडे मन के बादल पर बरसात ना हुई,
आँखों मे नमी भी रही , भावनाओं मे ख़ुशी भी रही पर इनकी रहमत हमारे साथ ना हुई......................
जिंदगी और मौत का अगर कोई सवाल नहीं,
तो यूँही असत्य कहना मेरा कोई कारोबार नहीं,
झूठ से हासिल कभी कुछ भी तो होता नहीं,
सार्वभौमिक सत्य है जीवन कोई धोखा नहीं.......अंजलि
जिंदगी किसी जंग से कम नज़र आती नहीं,
हम जिंदा है या मर चुके है बात समझ आती नहीं,
ना नजरिए है ना नजारे है,
कभी सोचो तो डर लगता क्या हम वही है ??
जो कभी किसी बात से डरते ना थे,
हर गलत बात पे लड़ते थे पीछे हटते ना थे,
अब बड़े मजबूर और कमजोर से हो गए है हम,
लगता है अपने आप से हि दूर हो गए है हम,
किस किस से लड़े किस किस कि सुने
जीवन शूल सा भूकता है,
कौन सी राह चलें, कौन सी छोड़ दे,
कौन सपना है कौन पराया किसे क्या कहे या कुछ भी कहना छोड़ दे,
ये खामोशी कहीं मुझे खामोश हि ना कर दे..............
जीवन की आपाधापी में हम कुछ ऐसे दौड़े,
उतर गए रंग ,
दिखें सबके ढंग,
चलो अब हौले हौले....................