कुछ पे ये दुनिया हँसती हैं,
कुछ ऐसे हैं जो मिट ना पाये,
कुछ ऐसे हैं जो गुमनाम से है,
कुछ इंतिहासो का हिस्सा है,
कुछ केवल कोरा किस्सा हैं,
कुछ वक़्त के हाथों बिक न सके,
कुछ ईमान के रहते झुक न सके,
नाम उनका भले गुमनाम सही उनका ईमान तो जिन्दा हैं,
वो वक़्त भी उनसे जिन्दा था ये लम्हा भी उनसे जिन्दा हैं,
उनकी शहादत का किस्सा अब भी जेहन में जिन्दा हैं,
इंसान जो हक़ का लड़ न सका अब तक वही शर्मिंदा हैं,
इतिहास तो कल भी ठहरा था ,
इतिहास तो अब भी ठहरा हैं,