Saturday, 3 August 2019

दोस्ती काफी नही एक दिन इस रिश्ते को बयां करने के लिए चंद अल्फाजो में पिरोया नही जा सकता ये एहसास फिर भी आप सबके लिए ...

बचपन में स्कूल की चौखट पे पहला कदम रखते ही जो साथ मिलता है वो होता है दोस्त,
माँ के बाद जो सबसे पहले हाथ थामता है वो होता है दोस्त,
साथ पढ़ना, साथ खेलना, साथ खाना, साथ हँसना रोना हर बात में साथ निभाता है वो होता है दोस्त,
कट्टी बट्टी से लेके सारी खट्टी मीठी यादें संजोने वाला, कभी आपकी बातें छिपाने वाला,कभी शिकायत लगाने वाला वो होता है दोस्त,
बचपन से लेके बड़े होने तक चेहरे भले ही बदल जाए पर दोस्तों की आदतें नही बदलती वो होता है दोस्त,
आपकी हर समस्या का हल बिना कुछ कहे भी आँखों में पढ़ जानेवाला वो होता है दोस्त,
कभी मन उदास हो आप रोना भी चाहे तो जो रोने भी नही देता वो होता है दोस्त,
आपके आँसुओ को हंसी मे बदलनेवाला शरारत करके हँसाने वाला, हर मोड़ पे ढाल बनके संभालनेवाला वो होता है दोस्त,
आपकी हर छोटी बड़ी बातों का राजदार, आपकी नादानी पर से पर्दा उठानेवाला,आपको सही गलत का आईना दिखाने वाला वो होता है दोस्त,
दोस्ती एक ऐसा रिश्ता जो मिलता तो है बेमोल पर होता है अनमोल वो होता है दोस्त ,
जीवन के सफर में अतीत के पन्नो में ही दर्ज सही पर अपनी यादों की महक से जीवन को महकाने वाला वो होता है दोस्त..........…........


आप सब चाहे दूर रहे पास रहे,
खास रहे या बनके एहसास रहे,
बस यही दुआ है ईश्वर से आप सभी खुश रहे कभी न उदास रहे।


मेरे जीवन मे आये मेरे सभी प्यारे मित्रो को मित्रता दिवस की बहुत बहुत शुभकामनाये, (अंजलि)







No comments: