सब के पास चंद अपने है ,
मेरे पास भरम है,
हाथो की लकीरों में खोट है
या मैं ही गलत हूं रिश्ते निभाने में,
लोग सिर्फ आजमाते है मुझे अपनाते नही है,
लोगो को अपना समझने से वो अपने बन जाते नही है,..............
सब के पास चंद अपने है ,
मेरे पास भरम है,
हाथो की लकीरों में खोट है
या मैं ही गलत हूं रिश्ते निभाने में,
लोग सिर्फ आजमाते है मुझे अपनाते नही है,
लोगो को अपना समझने से वो अपने बन जाते नही है,..............
सबको अपना मान के जो हम चल रहे है,
हमेशा से गलत हम ही है जो अपनो को अपना समझ रहे है,
कोई क्यू समझे हमे सही हम तो उनमें से है जो सबको अखर रहे है,
हाथो में रेत ही रेत है हम और भर रहे है........................
जब अपने अपने नहीं होते तो परायों से उम्मीद कैसी,
इस दिखावा और झूठ कि दुनिया में सच्चाई की उम्मीद कैसी,
कभी कभी इंसान की स्थिति पिंजरे मे कैद उस पंछी जैसी होती जो पिंजरे से रिहा होने कि सोचना भी नहीं चाहता, मोह वश उसको पिंजरा ही अच्छा लगने लगता वो कैद को सहृष स्वीकार कर वाह्य दुनिया से खुद को अलग कर उस छोटे से पिंजरे को अपनी पूरी दुनिया मान लेता है, और बंधन मे बंधे होते भी जीवन् को आज़ाद होके जीता, पर मोह , माया , और भावनाओ से बना ये जाल् कभी ना कभी तो टूटता पर तब तक पंछी अपनी उड़ान भूल चुका होता अब उसे अपनी कैद से ज्यादा आजादी से डर लगने लगता , वो स्व छ्न्द आसमानो मे उड़ने वालोंं के साथ जीवन् जीने योग्य नहीं रहता ,अकेले उस पिंजरे मे कैद उसके सारे अपने उसको भूल चुके होते,पिंजरा टूटने पे रिहा होने पर उसके जीवन् का अस्तित्व भी समाप्त हो जाता , जैसे इंसान मोह से जुड़े होने कि वजह से अपने आप को अपनो के बीच सुरक्षित और मुक्त मानता जीवन् जीने कि उसकी लालसा मृत्यु जैसे सत्य को भी स्वीकार नहीं करना चाहती , और मृत्यु के बाद भी वो भटकाव लेके अपनो कि तलाश करता वो अपने जो माटी के पुतले को जला चुके होते, और दो चार दिन उसको भुलाने कि प्रकिया मे आगे बढ़ चुके होते , समय रुकता नहीं सब अपने जीवन् कि कैद मे जीवन् जीने लगते ,माया रूपी सोने के पिंजरे मे खुद को मुक्त मान लेते ...................
सपने तो सपने होते कब सच से नजर मिलाते है,
सपनो को जी लेने वाले भ्रम का जाल बनाते है,
खुद से खुद को ही दूर रखके हवा हवा ( भावनाओं) मे रह जाते है,
सच तो ये सच के सामने सपने दम तोड़ ही जाते है ................
जब दरार सी आती है फर्क पड़ ही जाता है ,
जुडाव से बिखराव तक का सफर चल ही जाता है,
दर्रे दर्रे उतर जाती है सब पपड़ीयां,
खो जाती है रंगत बदल जाती है सारी हस्तियां,
रंग उतरता ही है इंसान हो या तितलियां,,लल
,
रेल सी लम्बी जिंदगी और बोगी जैसे जुड़े हर रिश्ते और यात्री जैसे जुड़े हर अपने ....
रेल सी जिंदगी है ,
है बड़ा लम्बा सफर,
जितने डिब्बे है जुड़े सबका अपना नंबर,
चल रहे है एक पटरी रास्ता है बस सफर,
कौन आए कौन जाए पटरियों को क्या खबर,
उच्च नीच जाति जैसे जुड़े एसी से जनरल ,
अपना अपना श्रेणीक्रम है, अपना अपना मूल्य है,
यूँ तो है एक ही डगर है ,अन्तर
समाज के भेदभाव जैसा रेल पे भी है असर,
सब जुड़े से दिख रहे है है सभी अलग थलग,
कि जिंदगी एक रेल सी है, है बड़ा लम्बा सफर ..
बोगी जुडती कपलिंग से बँधी रहती वेक्यूम से,
रिश्ते जुड़ते भावनाओं से बंधे रहते स्नेह से,
टूट जाते स्वार्थ से, छल से, चाल से, कपट से,दम्भ से
उतर जाते यात्री से अपने अपने मतलब से अपने अपने स्टेशन,
रास्ते है पडाव है बांधाये है सुख दुःख सी,
चलती जाती रेल का बस चलते जाना अनवरत,
कभी जीवन के अंत तक भी साथ देती पटरियां,
या कभी यूँही कहीं बोझिल हो टूट जाती सी है,
कौन आए कौन जाए पटरियों को क्या खबर,
जिंदगी एक रेल सी है ,है बड़ा लम्बा सफर ..
किसकी मंजिल है कहां तक कितना लम्बा है सफर .........................
कभी कभी खुद को खुद ही दफनाना पड़ता है ,
अपनी जिंदगी को जीते जी मौत जैसा बनाना पड़ता है,
ख़ुशी नहीं मिलती किसी को भी ऐसा करके
पर खुद से हार कर खुद को दिखाना पड़ता है,
दो कदम आगे ही तो बढ़े थे ,
हम को बदल के लोग बदलने लगे ,
हंसी कि उम्मीद तो हमको कभी थी ही नहीं,
लोग आँखो मे आँसू देख के ही हंसने लगे,
दूसरों को खुश रखने को हमने खुद से ही समझौते किये,
लोग हमें जख्म दे के हमसे मुकरने लगे,
खेल नहीं हूँ मैं जो कल अपने बनने का दावा किये,
आज वो दाँव खेलने लगे ..................
ये तो सच है कि भगवान झटके देते है कभी कभी अनगिनत,
कभी सपने शुरू होने के पहले ही खत्म हो जाते है,
कभी मुस्कुराते हुए चेहरे पल भर मे आंसुओं कि बाढ़ मे बदल जाते है,
कभी कभी अपने अपनो से इतनी दूर निकल जाते है जहां ना आवाज जाती है ,ना ख़ामोशी
ये जनम वो जनम ,अच्छे कर्म बुरे कर्म ,
हाथों कि लकीरें, माथे कि लकीरें,
मेरी तक़दीर ,तेरी तकदीर,
किसने देखा है आने वाला कल ,
पर क्या ये वक़्त जो थम गया बरसो से सिर्फ अपने लिए ,
ऐसा कौन सा जनम था वो जहां के कर्ज यहां तक चलें आए,
इस जनम का तो याद नहीं ऐसा कौन सा कर्म था वो जिसकी सजा आज तक पूरी ना हुई ,
सोच और समझ से परे हम ने किया क्या जो हमसे रास्ते ही छूट गए,
अपने जो नाम के ही अपने थे उनके भी गर्दिश मे हाथ ही छूट गए,
लोग समझते है हम ज़िंदा है आज तक कुछ मौत ऐसी भी होती है जिनमें साँसे नहीं जाती ,
ये वो मौत है जिसमें शरीर ख़ाक नहीं होता चिता पे नहीं सोता ,
मरने वाले को तो फिर भी सुकून मिल गया होता है ये तो वो मौत है जहां इंसान जिंदा ही मर गया होता है,
रिश्तों के तमाशे मे भावनांए दफ्न हो गई,
ऊधेर बुन और कसमकश मे जीवन अपना अस्तित्व खो गई
जिंदगी तु मुझे हर बारी क्यूँ आजमाने चली आती है,
जब भी जीने की कोशिश करती हूँ तू सताने चली आती है,
छोड़ दे ना अकेला मुझे क्यूँ हर बारी एक नया ख्वाब दिखाने चली आती है,
दुनिया के छलावे से जब भी खुद को समेट के खड़ा करती हूँ तू मुझे फिर उलझाने चली आती है,
साँसे है चल रही है वक़्त है गुजर रहा है क्यूँ हर बारी तू अपनेपन का स्वांग रचाने चली आती है,
चुपचाप ही तो हूँ किसी का क्या लेती क्यूँ हर बारी तू मुझे भूला हुआ सब याद कराने चली आती है,
अब मुस्कुराने की हिम्मत भी ना होती मेरी क्यूँ की तू हर बारी आंसुओं कि चादर मुझे तोहफे मे देने चली आती है ........................................................
कुछ बेचेनी है जो समझ नहीं आती ,
कश्मकश सी हर वक़्त छाई है,
मुझे पता नहीं मेरा मुक्कदर,
किस मोड़ पे खड़े है हम ,
आंखों मे सिर्फ परछाई है,
कुछ सहमे कुछ डरे ,
टेढ़ी मेढी हाथों की लकीरो मे उलझें पड़े,
पता नहीं मेरी किस्मत मुझे कहां छोड़ आई है,
जीवन मे रंग नहीं है फिर भी होली है,
हम किसी के संग नहीं है फिर भी होली है,
रिश्तों मे अब समर्पण नहीं है फिर भी होली है,
रंगों मे रंग जाने का अब मन नहीं है फिर भी होली है,
फरेबी सी दुनिया मे सच्चा रंग नहीं है फिर भी होली है,
आजकल के अपनो मे अपनो के लिए वक़्त नहीं है फिर भी होली है,
हाथों मे गुलाल है और मन मे कटार है फिर भी होली है,
तमाम उलझने है जलती मन मैं मन की होली है,फिर भी होली है,
चलो होली कल भी थी आज भी है बस होली तो होली है
क्या जला आये होलिका मे सब तो राख है फिर भी होली है,
तू वजह कब बन गया मेरे जीने की पता ही ना चला ,
एक अजनबी अनजान शक्श मुझे इतना प्यारा भी होगा,
जिसपे बेफिक्र हो के मैं यकीन करती हूँ,
जो मुझे बात बे बात ढेरो मुस्कुराहट तोहफे मे देता है,
जिसने मुझे बदल के रख दिया मेरी रात को दिन बना दिया,
मेरी उदासियां जाने कहां दफना दी,
मैं तो चुप गुमशुम सी जी रही थी जिंदगी ,
उसने मुझे खुद से खुद मे मिला दिया,
वो एक बड़ा जादुगर ही है जो आज मेरी आदत बन गया,
अब डर लगता है कहीं ये हाथ ना छूट जाए,
इसके जाने से मेरा ख्वाब ना मेरी आँखों से रूठ ना जाए,
फिर मैं गुमशुम हो जाऊ और हंसना क्या मुस्कुरा भी ना पाऊं,
कहां से लाये हो तुम इतना प्यार निश्चल, निर्मल, निर्विकार,
तेरे लीजिये मुझे हर मुश्किलें स्वीकार...................................
न्
जीवन एक रणभूमि है हुंकार करो और बड़े चलो,
खुद को ही खुद से जीतो,
खुद के प्रहार लोगो के वार सब सहते रहो और लड़ते चलो कभी खुद से ,कभी दूसरों से जब उचित जान प्रतिकार करो,
खुद ही तुम खुद को समझो हर हार जीत सहर्ष स्वीकार करो
जीवन के रण मे तुम घायल हो या मर जाओ हर घाव से रिस्ते खून का स्राव मे आनंद भरो,
तुम कभी ना विचलित हो जीवन पथ पर,
हर घाव सहर्ष स्वीकार करो,
जख्म को हरा ही रहने दो हर दर्द में तुम आंनद भरो,
पथ के कांटे पथ के कंकर खुद ही ढूंढो खुद पाँव धरो,
जीवन मे सब एकल ही है ये बात सहर्ष स्वीकार करो,
जीवन एक रणभूमि है हुंकार करो और बड़े चलो...................................................
हर एक शख्स जो हमसे रुबरु हुआ वो कुछ ना कुछ हासिल ही करने आए, हम बेमतलब सबको अपना मान बैठे , हमें हमेशा एक फरेब एक टीस ना मिटने वाला दर्द ही हासिल हुआ ,ना बदल पाए हम खुद को फिर भी एक बचपना जो हमने बड़े होने तक ना छोड़ा, ना जाने मरने के बाद ही छूटेगा ये अब तब तक और कितने दर्द हासिल होंगे, मन से सोचने का काम कब बंद होगा ,कब हम खुद से खुद मे शामिल होंगे.................................................................................
उम्र भर के लिए कुछ भी नहीं जो आज है वो कल नहीं होगा वक़्त है बदल जाएगा, और बदलता वक़्त ले जाएगा अपने साथ आपका सब कुछ, कुछ झूठी मुस्कान कुछ सच्ची हकीकत, कुछ तस्वीर सा आईना, कुछ गहरी कुछ उथली बातें, कुछ परछाइयां ,
........................................
क्यूँ कभी कभी ऐसा लगता है जैसे हमारे इर्द गिर्द एक बड़ा सा पिंजरा हो और हमने उसमें खुद को कैद कर रखो अपनी स्वेच्छा से अपने हालातो के चलते ,कभी मन मे आता है ये सारे दायरे हम तोड़ दे खुद को स्वतन्त्र छोड़ दे ,तोड़ दे ये पिंजरा रिहा हो जाए , पर क्यूँ नहीं कर पाते हम ऐसा क्यूँ नहीं तोड़ पाते अपनी सोच के दायरे , क्यूँ नहीं आसमानो तक अपनी आवाज़ नहीं पहुंचा पाते ,क्यूँ घुटन के बाद भी कम हवा मे सांस लेते है ,
इस तिलिस्मी दुनिया मे लोग वफादार नहीं मिलते,
मन कि बात कह सके वो राजदार नहीं मिलते,
मिलता है सब कुछ यहां के बाजारो मे मगर जो बिक ना सके वैसे ईमानदार नहीं मिलते,
बड़ा आसान लगता है अपना मान लेना मगर जो अपना बन सके वैसे किरदार नहीं मिलते,
दिए कि लो मे रोशन है आज भी कई घर कि सबके यहां रोशनदान नहीं मिलते,
बात की बात थी ,
बातों में बात थी,
बातों ही बातों मे बात बीत गई,
बातों की कहानी बनी,
बातों का बतंगड बना ,
इन्ही बातों बातों मे दिन और रात बीत गई .........
बहुत दिन बीते मेरी खुद से कोई ना बात हुई,
मिलते है बाहरी दुनिया से खुद से पर मुलाकात ना हुई,
कई बार उमडे मन के बादल पर बरसात ना हुई,
आँखों मे नमी भी रही , भावनाओं मे ख़ुशी भी रही पर इनकी रहमत हमारे साथ ना हुई......................
जिंदगी और मौत का अगर कोई सवाल नहीं,
तो यूँही असत्य कहना मेरा कोई कारोबार नहीं,
झूठ से हासिल कभी कुछ भी तो होता नहीं,
सार्वभौमिक सत्य है जीवन कोई धोखा नहीं.......अंजलि
जिंदगी किसी जंग से कम नज़र आती नहीं,
हम जिंदा है या मर चुके है बात समझ आती नहीं,
ना नजरिए है ना नजारे है,
कभी सोचो तो डर लगता क्या हम वही है ??
जो कभी किसी बात से डरते ना थे,
हर गलत बात पे लड़ते थे पीछे हटते ना थे,
अब बड़े मजबूर और कमजोर से हो गए है हम,
लगता है अपने आप से हि दूर हो गए है हम,
किस किस से लड़े किस किस कि सुने
जीवन शूल सा भूकता है,
कौन सी राह चलें, कौन सी छोड़ दे,
कौन सपना है कौन पराया किसे क्या कहे या कुछ भी कहना छोड़ दे,
ये खामोशी कहीं मुझे खामोश हि ना कर दे..............
जीवन की आपाधापी में हम कुछ ऐसे दौड़े,
उतर गए रंग ,
दिखें सबके ढंग,
चलो अब हौले हौले....................
गर्व से गर्दन हम उठाते हैं तब,
जब सरहदों पे लोग जान गवांते है,
अपने वतन की मान रखने को ,
वो अपना सर्वश्व लूटाते हैं,
नही हैं मोल कुछ इनका उनकी नजर में जो घर पे बैठकर सिर्फ अपनी जुबान चलाते है,
सीने पे लगनेवाली गोली मोहलत नही देती उन्हें कुछ सोचने की,
मौत सर पे खड़ी होती हैं हर घड़ी और वो सीमाओं में खड़े भी सीमाओं में बंधे .......
हम सबको बचपन में moral science पढ़ायी जाती है,
बड़ी बड़ी बातें सिखायी जाती हैं,
पर बड़े होने पे हमे उन morals पे चलने की स्वतंत्रता नही मिलती हैं,
वो बाते सिर्फ पढने तक ही रहती है जीवन में उतारी नही जाती,
सभी नियम उलटे से बेउत्तर ,बेमायने से लगते हैं,
जब गिरते हुए को संभालने की जगह उसे कुचलकर निकल जाने को हम समाज की रीत कहते हैं,
यही होता हैं सब ऐसा ही करते हैं ,
गलत बात को भी ठीक कहते हैं???
किसी की मदद करने को जुर्म समझा जाता हैं,
मरते हुए को बचाने की नही मरता छोड़ जाने की सलाह दी जाती हैं,
फिर क्यों society science हमे बचपन में पढ़ाई नही जाती,
क्यों बेवकूफ समझा जाता हैं उन्हें जो दूसरों के काम आते हैं,
भले ही नही मिलता कुछ पर आत्मसंतुष्टि तो पाते हैं..............
हिंदुस्तान का नाम बदल के लोग इंग्लिश तान क्यों नही कर देते है, सब को जब इतनी इंग्लिश पसंद हैं तो हिंदी भी इंग्लिश मैं क्यों नही बोल लेते , माना कि वो एक भाषा हैं , पर क्या हम विदेशी हैं, जो हर समय सिर्फ अंग्रेजी बोलने वाला सभ्य कहलाये, और हिंदी बोलने वाला पिछड़ा हुआ और देहाती , ये कहा कि स्वतंत्रता हैं कि हम अपने ही हिंदुस्तान में रह कर हिंदी नही बोल सकते , क्यों बंदर बनके सिर्फ नक़ल ही करते हैं सब? क्या अपनी कोई पहचान हैं ही नही , अपनी मातृभाषा का अपमान स्वयं ही क्यों क्या अपनी भाषा का कोई मूल्य कोई सम्मान नही हैं??????
अपने बच्चो को इंग्लिश माध्य्म में सभी पढ़ाते हैं क्यों सिर्फ इंग्लिश ही उन्हें स्मार्ट बना सकती हैं, फिर जब बच्चे विदेशियों जैसा हाल करते हैं तो क्यों बुरा लगता हैं, वो भी अपने पिछड़े हुए हिंदुस्तानी माँ बाप को वृद्धाश्रम का रास्ता दिखाते हैं , फिर क्यों बुरा लगता हैं, अब अंग्रेजी सीखना और अंग्रेज बनाने में हम फर्क ही भूल गए हैं तो फिर अपने हिंदुस्तानी संस्कारो का रोना क्यों रोते हैं बाद में जब बच्चा बना इंग्लिशतानी तो क्यों कदर करेगा अपने रिश्तों की, अपने मूल्यों की , बड़ो के मान की, आदर की क्यों जैसा आप उन्हें बना रहे हैं वो वैसा ही तो कर रहे हैं न ??????
बारिश की बूंदे हमने भी खेली थी ,
कागज़ के चंद टुकडो से कश्तियाँ बनायीं थी ,
कुछ भीग के डूब गयी ,
कुछ किनारे पर ठहर गयी ,
कुछ दो कदम ठहरी भी ,
पर ये खेल बस पल दो पल का ही था ,
२ पल मन को बहलाने का खेल ,
हँसाने -रुलाने का खेल ,
पल २ पल में ही जब बदल जाते हैं सारे मंजर ,
तो ज़िन्दगी भी लगने लगती हैं सिर्फ एक खेल ,
एक ऐसा खेल जिसके खिलाडी तो हम हैं ,
पर चलानेवाला कोई और हैं ,
उस काठ के घोड़े की तरह की तरह जो चलता भी हैं ,
और पहुँचता भी कही नही |
बड़ी बड़ी बातों का बड़ा बड़ा जाल,
सीधे बने लोगो की शतरंज सी चाल,
जैसी दिखे दुनिया वैसा सच्चा नही हाल,
भ् म जाल,माया जाल, रिश्तो का व्यापार,
इन सब में घिरा हैं इंसान का जीवनकाल,............
आँधियों देखते हैं तुममे भी कितना दम हैं,
चिराग आज भी तेरी ही जद में रोशन हैं,
है तू जिद्दी तो नन्हा चिराग क्या कम है,
टिकेगा वो ही जिसमे अंत तक जूझने का दमखम हैं..........................
हजारो नाम है किरदार के
हजारो शख्सियते भी है,
कोई अपना कहता हैं हमे,
कोई दुश्मन मानता भी हैं,
दोनों ही रिश्ते हैं,
मगर इनकी हदें भी है,
कहने को तो ये दुनिया बहुत बड़ी हैं,
मगर ये घूमती रहती हैं क्यों इसकी वजह भी हैं,
ये वापिस फिर उसी मोड़ पे लाती है इंसान को ,
जहां पे मौत मिलती जिंदगी से गले भी है,..........
हवा की दिशा के साथ बहने वाले लोग
हवाओं की दिशा बदलते ही अपना रास्ता बदल लेते हैं,
उलटी हवा में उन्हें टिकना नही आता,
उसूलों की चटनी बनाके खा जाते हैं,
बेईमानी के शरबत के साथ पी जाते हैं अपना आत्मसम्मान,
रह जाते हैं मार के अपनी आत्मा,
खुद को जिंदा बताते हैं,
पर उन्हें जीना नही आता,
दफ़न कर देते हैं अपनी मन की हर आवाज को मन में,
कि बेबाकी से उनको जख्म को सीना नही आता,
सर को गुरुर से उठा के चलते हैं,
उन्हें ईश्वर के आगे सर झुकाना नही आता,
बेतालों की तरह नाचते हैं दुनिया की हर लय पे,
कि जिंदगी की सरगम को पहचाना नही आता
........
लोग ऐसे भी हैं दुनिया में जो मर मर के भी जीते हैं ,
अपने सारे दुखो को पानी की तरह पीते हैं ,
पर हौसलों की ताकत हैं कि सब सहकर भी हँसते हैं ,
और अच्छे दिनों कि कामनाये रखते हैं ,
उम्मीद हैं उन्हें आज भी उस दिन कि जो आज तक नही आया ज़िन्दगी में उनकी ,
नही मिल पाया खुशियों का एक पल भी सुकून से फिर भी करते हैं इन्तजार
नही मानते ज़िन्दगी से हार
केसर जितना पवित्र और सुगंधित है
केसरिया रंग भी सद भाव और शान्ति का प्रतीक हैं
अब तो रंग केसरिया ही छा गया
होली आयी तो पूजा को कमल भी खिल के आ गया
रंगों रंग केसरिया
होली भई केसरिया ...............जय सिया राम