रेल सी लम्बी जिंदगी और बोगी जैसे जुड़े हर रिश्ते और यात्री जैसे जुड़े हर अपने ....
रेल सी जिंदगी है ,
है बड़ा लम्बा सफर,
जितने डिब्बे है जुड़े सबका अपना नंबर,
चल रहे है एक पटरी रास्ता है बस सफर,
कौन आए कौन जाए पटरियों को क्या खबर,
उच्च नीच जाति जैसे जुड़े एसी से जनरल ,
अपना अपना श्रेणीक्रम है, अपना अपना मूल्य है,
यूँ तो है एक ही डगर है ,अन्तर
तो पर जरूर है,
समाज के भेदभाव जैसा रेल पे भी है असर,
सब जुड़े से दिख रहे है है सभी अलग थलग,
कि जिंदगी एक रेल सी है, है बड़ा लम्बा सफर ..
बोगी जुडती कपलिंग से बँधी रहती वेक्यूम से,
रिश्ते जुड़ते भावनाओं से बंधे रहते स्नेह से,
टूट जाते स्वार्थ से, छल से, चाल से, कपट से,दम्भ से
उतर जाते यात्री से अपने अपने मतलब से अपने अपने स्टेशन,
रास्ते है पडाव है बांधाये है सुख दुःख सी,
चलती जाती रेल का बस चलते जाना अनवरत,
कभी जीवन के अंत तक भी साथ देती पटरियां,
या कभी यूँही कहीं बोझिल हो टूट जाती सी है,
कौन आए कौन जाए पटरियों को क्या खबर,
जिंदगी एक रेल सी है ,है बड़ा लम्बा सफर ..
किसकी मंजिल है कहां तक कितना लम्बा है सफर .........................